पोरट्रॉनिक्स ने फिंगरप्रिंट से खुलने वाला बायोलॉक किया लॉन्च, 30 मिनट में फुल चार्ज होकर 6 महीने तक काम करेगा

डिजिटल गैजेट्स बनाने वाली कंपनी पोरट्रॉनिक्स ने बायोलॉक लॉन्च किया है। जो स्मार्ट बायोमेट्रिक पैडलॉक के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि ये समार्टलॉक काफी मजबूत है। इसे डोर के साथ बैग्स, सूटकेस, बाइक के साथ कई जगह इस्तेमाल किया जा सकता है। इस लॉक में किसी तरह की चाबी इस्तेमाल नहीं होती। ये आपकी फिंगरप्रिंट से अनलॉक होगा। यानी आपकी उंगली ही इस लॉक की चाबी है। इस बायोलॉक की कीमत 2,999 रुपए है। कंपनी इस पर 12 महीने की वारंटी भी दे रही है।


पासवर्ड या चाबी को झंझट नहीं


इस लॉक में किसी तरह की चाबी का इस्तेमाल नहीं होती। वहीं, कोई पासवर्ड भी नहीं है। यानी चाबी खो जाने या पासवर्ड भूल जाने की टेंशन नहीं होगी। ऐसा भी नहीं है कि ये लॉक सिर्फ एक यूजर की फिंगरप्रिंट से खुलेगा। इसमें 40 लोगों के फिंगरप्रिंट का डेटा जोड़ा जा सकता है। यानी आप लॉक में अपनी फैमिली के सभी मेंबर्स का डेटा जोड़ सकते हैं। कंपनी का दावा है कि लॉक 0.5 सेकंड में खुल जाता है। इस लॉक में एलईडी इंडीकेटर दिए हैं।


इस लॉक को बनाने में स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इसे IP66 रेटिंग दी गई है। यानी पानी, धूल, मिट्टी का असर इस लॉक पर नहीं होता। इसका वजन महज 59 ग्राम है। इसमें 100mAh की रिचार्जेबल बैटरी दी है। कंपनी का दावा है कि ये 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। इसे किसी भी 5V स्मार्टफोन चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। फुल चार्ज होने के बाद इसे 6 महीने तक इस्तेमाल किया जा सकता है।


Popular posts
अस्पताल में भर्ती 'मिशन मंगल' के डायरेक्टर जगन की मदद को आगे आए अक्षय कुमार, उठा रहे इलाज का पूरा खर्च
44MP डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरा वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 29990 रुपए से शुरू
Image
Mi मोशन एक्टिवेटेड नाइट लाइट 2 बिक्री के लिए उपलब्ध; कीमत 599 रुपए, मोशन को पहचान कर खुद ऑन-ऑफ होगी
Image
23 जनवरी को लॉन्च होगा गैलेक्सी S10 लाइट स्मार्टफोन, चींटी जितने छोटे ऑब्जेक्ट का भी खींच सकेंगे क्लियर फोटो
Image
'मैदान' में फुटबॉल कोच बने अजय देवगन, पोस्टर शेयर कर लिखा- बदलाव लाने के लिए एक अकेला ही काफी है