अब तक संक्रमण के 17480 मामले: गृह मंत्रालय ने कहा- मुंबई, कोलकाता, जयपुर और इंदौर समेत 11 शहरों में संक्रमण की स्थिति गंभीर

 गृह मंत्रालय ने कुछ शहरों में कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चिंता जताई है। मंत्रालय का कहना है कि खासतौर पर मध्यप्रदेश के इंदौर, महाराष्ट्र के मुंबई और पुणे, राजस्थान के जयपुर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा, मेदनीपुर पूर्व, 24 उत्तर परगना, दार्जीलिंग, कैलिम्पोंग और जलपाईगुड़ी में स्थित गंभीर है। 


कल एक दिन में सबसे ज्यादा 1580 संक्रमित बढ़े


देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 17480 हो गई है। सोमवार को गुजरात में 108, पश्चिम बंगाल में 29, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में 17-17 और ओडिशा में 7 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। इससे पहले रविवार को 20 राज्यों में 1580 संक्रमित बढ़े। यह एक दिन में नए मामलों का सबसे बढ़ा आंकड़ा है। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के कुल 17 हजार 265 मामले सामने आए हैं। इनमें 14 हजार 175 का इलाज चल रहा है। 2546 ठीक हुए हैं, वहीं 543 लोगों की मौत हुई है। 


गोवा के बाद अब मणिपुर भी कोरोना मुक्त हुआ
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि मणिपुर अब कोरोना मुक्त है। यहां दो मरीज थे, दोनों पूरी तरह ठीक हो गए हैं। राज्य में संक्रमण के कोई नए मामले सामने नहीं आए हैं। रविवार को गोवा भी कोराना मुक्त हुआ था। यहां भर्ती सभी 7 मरीजों की इलाज के बाद अस्पताल से छुट्‌टी कर दी गई। 


कोरोना संक्रमण से जुड़े अहम अपडेट्स



  • इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा कि देश में कई लैब जांच की क्षमता बढ़ा रही हैं। उम्मीद है कि 31 मई तक रोजाना 1 लाख जांच होने लगेंगी। 

  • लॉकडाउन के दूसरे फेज में सोमवार से कुछ सेवाओं में सशर्त ढील दी गई है। इसके साथ ही नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने भी टोल नाकों पर कलेक्शन शुरू कर दिया है।

  • उत्तरप्रदेश में मेरठ स्थित वैलेंटिस कैंसर हॉस्पिटल प्रबंधन ने अखबार में दिए विवादित विज्ञापन पर माफी मांग ली है। इस विज्ञापन में कहा गया था कि मुस्लिम मरीज और उनकी देखभाल करने वाले कोविड जांच कराकर ही यहां आएं। वे निगेटिव हुए तभी इलाज किया जाएगा। पुलिस ने अस्पताल के संचालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 

  • केरल में 13 मार्च को कोरोना संक्रमित पाए गए इटली के नागरिक रॉबेर्टो टोनिज्जो पूरी तरह ठीक होने के बाद सोमवार को बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए। वहां से वे इटली जाएंगे। केरल सरकार ने बेंगलुरु जाने के लिए उन्हें टैक्सी उपलब्ध कराई। रॉबेर्टो 26 मार्च को ही ठीक हो गए थे, लेकिन उन्हें एहतियातन क्वारैंटाइन किया गया था।



यह चेन्नई का कासीमेदू फिशिंग हार्बर है। शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक। फिलहाल लॉकडाउन की वजह से यहां सन्नाटा पसरा है। मछुआरों की नाव किनारे खड़ी हैं।


5 दिन जब संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले आए





























दिनमामले
19 अप्रैल1580
18 अप्रैल1371
13 अप्रैल1243
16 अप्रैल1061
14 अप्रैल1031

27 राज्यों और 7 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला संक्रमण
कोरोनावायरस अब तक देश के 27 राज्यों में पैर पसार चुका है। वहीं, देश के 7 केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में भी यह संक्रमण पहुंच चुका है। इनमें दिल्ली, चंडीगढ़, अंडमान-निकोबार, दादरा एवं नगर हवेली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और पुडुचेरी शामिल हैं।























































































































































































































राज्यकितने संक्रमितकितने ठीक हुएकितनी मौत
महाराष्ट्र4200507223
दिल्ली200329045
तमिलनाडु147741115
मध्यप्रदेश140713172
राजस्थान149520524
गुजरात185110567
उत्तरप्रदेश111712717
तेलंगाना85818621
आंध्रप्रदेश6476517
केरल4012703
कर्नाटक39011416
जम्मू-कश्मीर350565
पश्चिम बंगाल3396212
हरियाणा2501125
पंजाब2443716
बिहार96422
ओडिशा68241
उत्तराखंड4290
हिमाचल प्रदेश39162
असम34171
छत्तीसगढ़36250
झारखंड4102
चंडीगढ़2992
लद्दाख18140
अंडमान-निकोबार15110
मेघालय1101
गोवा770
पुडुचेरी740
मणिपुर210
त्रिपुरा210
अरुणाचल प्रदेश110
दादरा एवं नगर हवेली100
मिजोरम100
नगालैंड100

ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना संक्रमण के कुल 17 हजार 265 मामले सामने आए हैं। इनमें 14 हजार 175 का इलाज चल रहा है। 2546 ठीक हुए हैं, वहीं 543 लोगों की मौत हुई है।


6 राज्य, 1 केंद्र शासित प्रदेश के हाल



  • मध्यप्रदेश, संक्रमित- 1407: जबलपुर के हॉस्पिटल से कोराेना का एक मरीज फरार हो गया है। पुलिस ने उसका पता बताने वाले को 10,000 रुपए इनाम देने का ऐलान किया है। कलेक्टर भरत यादव ने बताया कि संबंधित थाने के एसएचओ और ड्यूटी पर तैनात 4 जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है। राज्य में रविवार को 5 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं।

  • महाराष्ट्र, संक्रमित- 4200: यहां रविवार को 552 नए मामले सामने आए। उधर, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि राज्य के ग्रीन और ऑरेंज जोन वाले 26 जिलों में सोमवार से औद्योगिक कामकाज शुरू कर दिया जाएगा। इन जिलों में कोरोना के केस कम हैं। 



मुंबई के धारावी में पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। यह एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती है। यहां 138 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। 11 की मौत हुई है।



  • राजस्थान, संक्रमित- 1495: सोमवार को 17 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें से जयपुर में 8, झुंझुनूं, जोधपुर और कोटा में 2-2, जबकि अजमेर, बांसवाड़ा और नागौर में 1-1 संक्रमित मिला। राज्य में इस बीमारी से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 205 लोग ठीक हो चुके हैं।



जोधपुर में फायर फाइटर प्रोटेक्टिव सूट पहनकर सड़क को सैनिटाइज करने के लिए तैयार हैं। शहर में संक्रमण के अब तक 228 मामले आ चुके हैं।



  • उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 1117: यहां सोमवार को कानपुर में 17 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उधर, मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज में रविवार देर रात एक डॉकटर की संक्रमण से मौत हो गई। वे कई दिन से वेंटिलेटर पर थे।



लॉकडाउन की वजह से राजस्थान के कोटा में फंसे यूपी के छात्रों को रविवार को प्रयागराज लाया गया। इन्हें यहां क्वारैंटाइन किया गया है।



  • बिहार, संक्रमित- 96: बिहार में रविवार को संक्रमण के 10 मामले सामने आए। राज्य में अब तक 42 मरीज ठीक हो चुके हैं। 52 का इलाज चल रहा है। 2 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 



 यह तस्वीर पटना की है। लॉकडाउन की वजह से चारों तरफ सन्नाटा है। ऐसे में यह बच्ची खाली सड़क पर सब्जी की टोकरी से खेल रही है।



  • गुजरात, संक्रमित- 1851: यहां सोमवार को 108 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कुल संक्रमितों में से 106 ठीक हो चुके हैं। राज्य में इस बीमारी से अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है। 

  • दिल्ली, संक्रमित- 2003: स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि रविवार को कुल 110 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। यहां मौत का आंकड़ा 45 हो गई है। जान गंवाने वाले 38 मरीज ऐसे थे, जिन्हें दूसरी कई गंभीर बीमारियां थीं। उन्होंने कहा कि आज से रैपिड टेस्ट शुरू होने की पूरी संभावना है।



सड़क किनारे दुकान इस उम्मीद में लगाई है कि कोई तो आएगा। लॉकडाउन के कारण कई लोगों का रोजगार छिन गया है।


गोवा कोरोना मुक्त हुआ


गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार शाम को कहा कि राज्य में फिलहाल कोई कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है। सभी सात मरीज ठीक हो गए हैं। इन्हें क्वारैंटाइन किया गया है। दूसरी तरफ, कोरोना महामारी की वजह से मजदूरों के एक से दूसरे राज्य में जाने पर गृह मंत्रालय ने रोक लगा दी गई है। इस पर स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग सिस्टम जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि जो जहां है, वहीं रहे। राज्य सरकारें मजदूरों को उनकी क्षमता और योग्यता के हिसाब से काम दें। 



यह तस्वीर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला की है। यहां लॉकडाउन के बीच गड्‌डी समुदाय के लोगों को विशेष पास दिए गए हैं। गड्‌डी हरे चारे की तलाश में अपनी मवेशियों को सालभर एक जगह से दूसरी जगह ले जाते हैं। 


Popular posts
अस्पताल में भर्ती 'मिशन मंगल' के डायरेक्टर जगन की मदद को आगे आए अक्षय कुमार, उठा रहे इलाज का पूरा खर्च
44MP डुअल पंच-होल सेल्फी कैमरा वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत 29990 रुपए से शुरू
Image
Mi मोशन एक्टिवेटेड नाइट लाइट 2 बिक्री के लिए उपलब्ध; कीमत 599 रुपए, मोशन को पहचान कर खुद ऑन-ऑफ होगी
Image
23 जनवरी को लॉन्च होगा गैलेक्सी S10 लाइट स्मार्टफोन, चींटी जितने छोटे ऑब्जेक्ट का भी खींच सकेंगे क्लियर फोटो
Image
'मैदान' में फुटबॉल कोच बने अजय देवगन, पोस्टर शेयर कर लिखा- बदलाव लाने के लिए एक अकेला ही काफी है